क्रिकेट मैच खेलने के दौरान मारपीट कर घायल कर देने वाले तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
नोएडा संवाददाता, थाना सेक्टर 63 पुलिस ने क्रिकेट मैच खेलने के दौरान मारपीट कर घायल कर देने वाले तीन वांछित अभियुक्त निशान्त उर्फ गोलू पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम बरसिया थाना अमीनगर सराय जनपद बागपत वर्तमान पता लक्ष्मी का मकान ग्राम छिजारसी थाना सेक्टर 63 नोएडा,निक्की जाटव पुत्र रोशन लाल निवासी गली नंबर 2 छिजारसी थाना सेक्टर 63 नोएडा, अनिकेत उर्फ चेंटा पुत्र अनिल सिंह निवासी गली नंबर 1 अम्बेडकरनगर भवन के सामने ग्राम छिजारसी थाना सेक्टर 63 नोएडा को डीपार्क सेक्टर 63 से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उपरोक्त अभियुक्त थाना सैक्टर 63 पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 17/2023 धारा 147,148,149,323 भादवि के अंतर्गत वांछित चल रहे थे। 9 जनवरी 2023 को वादी द्वारा अपने लड़के के साथ निक्की जाटव,निशांत उर्फ गोलू,अनिकेत उर्फ चेंटा व अन्य व्यक्तियों द्वारा क्रिकेट मैच खेलने को लेकर मारपीट कर घायल कर देने के सम्बन्ध में थाना सेक्टर 63 नोएडा पर तहरीर दी गयी थी।जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर 63 नोएडा पर उपरोक्त मुकदमा पंजीकृत किया गया था।विवेचनात्मक कार्यवाही एवं मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 147,148, 149 भादवि का नही होना पाया गया है तथा मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 325/506 भादवि की वृद्धि की गयी है।गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।