अपराधदिल्ली/एनसीआरनोएडा

सरकारी एमबीबीएस कालेजों मे दाखिला कराने के नाम पर करोड़ो की ठगी करने वाले 25-25 हजार के तीन इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

कब्जे से 19 लाख रूपये नगद सहित सोने चांदी के आभूषण बरामद

नोएडा संवाददाता, थाना सेक्टर 63 पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर सरकारी एमबीबीएस कालेजों मे दाखिला कराने के नाम पर करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले 25-25 हजार के तीन इनामी अभियुक्तों नीरज कुमार सिहं उर्फ अजय अरूण पुत्र धनजंय सिहं निवासी ग्राम महादेवा थाना माली जिला औरंगाबाद बिहार, अभिषेक आनन्द उर्फ सुनील पुत्र अजीत कुमार निवासी मकान नंबर 193 मानस मार्ग नार्थ श्री कृष्णा पुरी थाना कृष्णापुरी पटना बिहार, मौहम्मद जुबेर उर्फ रिजोल हक पुत्र शेर मोहम्मद निवासी मकान नंबर 149 होजरानी मैक्स आस्पिटल के पास थाना मालवीय नगर दिल्ली को सेक्टर 62 गोल चक्कर से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने पुलिस 19 लाख रूपये नगद,6 पीली धातु की चैन,6 अंगूठी पीली धातु की,3 अंगूठी सफेद धातु की ,एक ब्रेशलेट सफेद धातु का, एक बाली पीली धातु की,एक ब्रेशलेट सफेद धातु का, 6 मोबाइल फोन एंड्रायड,14 मोबाइल फोन कीपैड,तीन डायरी कैरियर जंक्शन, एक पैन कार्ड, चार एटीएम और एक आधार कार्ड बरामद किया है। अभियुक्तगणों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग डी 247/4ए सेक्टर 63 नोएडा में कैरियर जंक्शन नाम से एक कम्पनी चला रहे थे जिसमे हम एमबीबीएस के सरकारी कालेजो में दाखिला कराने के लिये जिन व्यक्तियों के बच्चे नीट परीक्षा पास करके कुछ नम्बरों से सरकारी कालेजो में एडमिशन न होने के कारण रह गये थे। उन बच्चों का डाटा एकत्र कर उनको जरिये फोन के माध्यम से उनको अपने संस्थान में बुलाते थे तथा उनको समझा बुझाकर तथा अपनी बातो में फंसाकर जो व्यक्ति हमारी बातो में आ जाता था उनके सरकारी एमबीबीएस कालेजों में दाखिला कराने के लिये हम उनसे 15 से 30 लाख रूपये के मध्य नगद कैश तथा 20 प्रतिशत आनलाईन माध्यम से पैसे लेते थे। हम उन्हे कालेज में एडमिशन कराने का फर्जी एलाटमेन्ट लेटर तथा अन्य फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रदान करा दिया करते थे। एडमिशन के लिये हमने तारीख निश्चित कर दी थी जो नीट के माध्यम से फिक्स थी वह दिनांक 19 दिसंबर 2022 व 20 दिसंबर 2022 थी। हम लोगों ने 18 दिसंबर 2022 को सभी लोगों को जब एलाटमेन्ट लेटर दिये जब उन्होने हमारे कहे अनुसार सारा भुगतान कर दिया था। हमें पता था कि जब यह लोग एडमिशन के लिये कालेज में पहुँचेगे तो इनके एलाटमेन्ट लेटर फर्जी निकलेंगे तो इन्हे कालेज से वापस कर दिया जायेगा। इसलिये हम लोग 19 दिसंबर 2022 को सुबह ही अपना सारा सामान कम्पनी से समेट कर फरार हो गये थे। अभियुक्तगण शातिर किस्म के जालसाज अपराधी हैं।जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights