चोरी के आरोप में अमानवीय तरीके से किया प्रताड़ित, तीन आरोपी गिरफ्तार - न्यूज़ इंडिया 9
अपराधबिहार

चोरी के आरोप में अमानवीय तरीके से किया प्रताड़ित, तीन आरोपी गिरफ्तार

सहरसा। महिषी थाना क्षेत्र में एक युवक को चोरी के आरोप में अमानवीय तरीके से प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और पीड़ित युवक को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया। इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों को नामजद किया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वायरल वीडियो के मुताबिक, सिरवार पुनर्वास गांव के कुछ लोगों ने युवक के हाथ-पैर बांधकर उसके गले में जूतों की माला डाल दी और उसके गालों पर चूना व कालिख पोत दी। इतना ही नहीं, उसके सिर के पिछले हिस्से के बाल काटकर उसे पूरे गांव में पैदल घुमाया गया।

पीड़ित दीपक पासवान ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि शुक्रवार देर रात कुछ लोग उसके घर का दरवाजा पीटने लगे। जब उसकी पत्नी ने दरवाजा खोला, तो आरोपियों ने जबरन उसे बाहर खींचने की कोशिश की। दीपक जब अपनी पत्नी को बचाने आए, तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और बंधक बना लिया। इसके बाद उसे गांव में अपमानित करते हुए घुमाया गया। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो महिषी थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर मौके पर पहुंचकर युवक को बचाया।

पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपियों ने चोरी के आरोप में इस घटना को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद सहरसा एसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए महिषी थाना अध्यक्ष को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तीन आरोपियों रोहित यादव, रामपुकार यादव और लवकुश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button