अपराधजेवरदिल्ली/एनसीआर

गांजे की तस्करी करने वाले पाँच अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 1.5 करोड़ रुपये की कीमत का 704 किलो गांजा बरामद

ग्रेटर नोएडा संवाददाता, 7/8 अप्रैल 2023 की रात्रि में थाना बीटा टु, थाना जेवर पुलिस, एन्टी ऑटो थैफ्ट टीम, स्वाट टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए पाँच गांजा तस्कर लवलेश साहू पुत्र मिठाई लाल निवासी इलाहाबाद बैंक के पास औगासी रोड कस्बा व थाना बबेरू जनपद बांदा, राम मूरत पुत्र राम आसरे निवासी मार्का रोड गिरधर ताल कस्बा व थाना बबेरू जनपद बांदा, अंजनी कुमार तिवारी पुत्र शिव मोहन तिवारी निवासी कस्बा व थाना बबेरू जनपद बांदा, नदीम पुत्र मुस्तकीम निवासी जैतपुरा थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद, नाजिम पुत्र नवाब जान निवासी पीपल साना थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की कीमत का 704 किलो 250 ग्राम गांजा,घटना में प्रयुक्त फर्जी नम्बर प्लेट लगा हुआ एक ट्रक,घटना में प्रयुक्त एक स्विफ्ट डिजायर नम्बर यूपी 96 बी 0009, छः मोबाइल फोन और गांजा बिक्री से प्राप्त 45 हजार रूपये नगद बरामद किए हैं।गौरतलब है कि 7/8 अप्रैल 2023 की रात्रि को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि आज गांजे की बडी खेप आने वाली है। जिन गांजा तस्करों के साथी कुछ गांजा लेकर स्विफ्ट कार से दिल्ली जाने वाले हैं। उक्त सूचना पर थाना बीटा टु पुलिस व एन्टी ऑटो थैफ्ट टीम द्वारा थाना बीटा टु क्षेत्र में होंडा चौक से दो अभियुक्तो को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया।जिनके कब्जे से तीन किलो अवैध गांजा व एक स्विफ्ट डिजायर कार (घटना में प्रयुक्त) बरामद हुई। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि इनके कुछ साथी देर रात में गांजे की एक बड़ी खेप लेकर हरियाणा बार्डर से झुप्पा में होकर यूपी में दाखिल होने वाले हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा के निर्देशन में थाना बीटा टु पुलिस, थाना जेवर पुलिस,एन्टी ऑटो थैफ्ट टीम व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना जेवर क्षेत्रान्तर्गत यमुना पुल झुप्पा से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। और एक ट्रक जिसमें 701.250 किलोग्राम गांजा उसको कब्जे में ले लिया। बरामद गांजा अभियुक्तों द्वारा जूट के बंडलों में छिपाकर तस्करी के लिए लाया गया था। गांजे के बारे में पूछताछ की गयी तो अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम सभी लोग मिलकर दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र-नोएडा व गाजियाबाद, गुरूग्राम, हरियाणा व पूर्वांचल राज्यों में गांजा की तस्करी करते हैं। हम लोग उड़ीसा से अलग-अलग तरीकों से छिपाकर गांजा लाते हैं और यहाँ लाकर अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग लोगों के माध्यम से गांजा की बिक्री करते हैं। आज भी इसी ट्रक से उडीसा से गांजा लेकर आये थे और यहाँ से गांजा ले जाकर अलग-अलग जगहों नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में पडने वाले कॉलेजों व यूनिवर्सिटियों में गांजा की सप्लाई करने के लिए जा रहे थे। बरामद अवैध गांजे की अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में कीमत लगभग 1.5 करोड़ से अधिक है। गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तगण शातिर किस्म के गांजा तस्कर हैं।जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button