25 नवंबर इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट भूमि पूजन के मौके पर सैकड़ों ट्रैक्टर के साथ हजारों किसानों के साथ कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए रकम सिंह भाटी पूर्व जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पूरे दलबल के साथ पहुंचे रकम सिंह भाटी हजारों किसानों से कहां की आप लोगों ने आज कार्यक्रम में हिस्सा लेकर यह दिखा दिया है की किसान मजदूर आम जनता माननीय मोदी जी और योगी जी के साथ में है किसानों के कारण कार्यक्रम ऐतिहासिक बन गया है हम सभी पूरे जिले की जनता किसानों का आभार व्यक्त करते हैं साथ ही माननीय मोदी जी और योगी जी ने जो सौगात क्षेत्र को दी है इसके लिए पूरा क्षेत्र हमेशा हमेशा उनका आभार व्यक्त करता रहेगा पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद डॉ महेश शर्मा जीने भी ट्रैक्टर को चलाया तथा हरी झंडी दिखाई और किसानों का आभार व्यक्त किया साथ ही कहा कि बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों में आप लोग आए हैं इसके लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद इस मौके पर अमित पहलवान जयवीर पहलवान में भी किसानों का उत्साह वर्धन किया और साथ में उनका आभार व्यक्त किया आज डॉ महेश शर्मा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व जिला अध्यक्ष रकम सिंह भाटी अमित पहलवान जयवीर पहलवान आदि ने ट्रैक्टर चलाकर काफिले के साथ में मोदी जी के स्वागत में पहुंचे आज जिले की जनता ने यह दिखा दिया कि मोदी जी और योगी जी को पुनः 2022 में जनता प्रचंड बहुमत देगी किसानों में मनोज प्रधान तेजपाल प्रधान सुभाष प्रधान लाला फौजी श्यामलाल रामलाल सतेंद्र पुष्पेंदर रतिराम पप्पू संतराम अशोक देवेंद्र नागर राहुल गुर्जर हजारों किसान कार्यक्रम में पहुंचे
Related Articles
Pushkar Singh Dhami: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिले सीएम, रानीखेत और लैंसडोन छावनी भंग करने की वकालत की
July 2, 2023
मुख्यमंत्री धामी ने निभाया चुनाव से पहले किया वादा, बढ़ाई वृद्धावस्था पेंशन की राशि, अब पति-पत्नी दोनों को मिलेगा लाभ
March 30, 2022
Check Also
Close