”यही है जो हमारी डेरी बिकवाना चाहता है, इसे मार दो”; इसके बाद अंधाधुंध फायरिंग- घटना CCTV में कैद
बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के रोहली टोला में शनिवार रात प्रॉपर्टी डीलर पर बदमाशों ने हमला बोल दिया। उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। एक गोली उनके पैर में जा लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
रोहली टोला में धोबियों वाली गली निवासी आरिफ राजा प्रॉपर्टी डीलर हैं। उनका कार्यालय पीलीभीत रोड पर कार बाजार के पास राजा प्रॉपर्टी डीलर के नाम से है। शनिवार रात करीब नौ बजे वह ऑफिस बंद कर घर लौट रहे थे। मॉर्डन स्कूल के पास उनकी ससुराल है। स्कूल के पास कार खड़ी कर वह अपनी ससुराल जाने लगे।
भागकर बचाई जान
इसी दौरान बबलू डेयरी के पास पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी। उन्होंने किसी तरह भागकर जान बचाई। एक गोली उनके पैर में लग गई जिससे वह लहूलुहान हो गए। सूचना पर पुलिस भी आ गई। इस दौरान मौका पाकर हमलावर भाग निकले। पुलिस को मौके से 315 बोर के कारतूस का एक खोखा मिला है।
प्रथम दृष्टया मामला किसी जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर रंजिश का लग रहा है। प्रॉपर्टी डीलर की ओर से अभी तक तहरीर नहीं दी गई है। इंस्पेक्टर बारादरी हिमांशु निगम ने बताया कि जांच में दो लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।