मौत को दस्तक दे रहे एनपीसीएल के ये खुले पैनल
यह ग्रेटर नोएडा का सबसे बड़ा परिवहन बस स्टैंड कासना नियर गांव नट की मड़ैया है यहां दूरदराज से लोगों का आवागमन नियमित रूप से बना रहता है और यह देखिए एनपीसीएल की घोर लापरवाही जिसके पैनल बॉक्स नग्न अवस्था में है ना ढक्कन है ना सेफ्टी है और ना ही किसी तरीके की सुरक्षा ऐसे घोर लापरवाही के बरती जा रही है एनपीसीएल के महाप्रबंधक श्री गांगुली जी ऑफिस में बैठे-बैठे करोड़ों रुपए की बिल्डिंग बना रहे हैं यह बिल्कुल भी देखना नहीं चाहते हैं कि सेक्टर में NPCL विभाग के कर्मचारी किस तरीके से अपना कार्य कर रहे हैं ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे सारनाथ गांगुली जी की मिलीभगत से यह सब चल रहा है जबकि खुले पैनल होने के कारण सेक्टरों एवं गांव में कई जगह बड़े बड़े हादसे भी हो चुके हैं जब हादसे हो जाते हैं तब कुछ दिन के लिए यह जागरूक होते हैं उसके बाद फिर घोर लापरवाही बरतने लगते हैं ऐसा क्यों