ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसाइटी की दो लिफ्ट हुई बंद तो हुआ हंगामा
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंचशील हाइनिश सोसाइटी के टावर-10 की दो लिफ्ट मंगलवार शाम बंद हो गई। लिफ्ट ठीक कराने को लेकर कई बार प्रबंधन से गुहार लगाई गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद निवासियों ने देर रात पुलिस चौकी का घेराव कर शिकायत की। वहीं, प्रबंधन का कहना है कि बुधवार दोपहर में लिफ्ट ठीक करा दी गईं।
सोसाइटी निवासी पीयूष अग्रवाल और राहुल ने बताया कि टावर-10 में 100 से अधिक परिवार रह रहे हैं। 19 मंजिल के इस टावर में तीन लिफ्ट हैं। आरोप है कि टावर में आए दिन लिफ्ट बंद होने की घटनाएं हो रही हैं। मंगलवार शाम करीब पांच बजे टावर की दो लिफ्ट अचानक बंद हो गईं और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एक लिफ्ट रखरखाव नहीं होने की वजह से पहले से बंद पड़ी है।
निवासियों का आरोप है कि लिफ्ट को ठीक करने के लिए कई बार प्रबंधन से गुहार लगाई गई लेकिन रात तक कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में निवासियों ने एकत्र होकर हंगामा किया और पुलिस को बुलाकर समस्या के निजात के लिए गुहार लगाई। इसके बाद निवासियों ने चौकी जाकर पुलिस अधिकारियों के समक्ष समस्याओं को रखा।
इस मामले में पंचशील ग्रुप के जीएम अरुण धीमान का कहना है कि निवासियों का मेंटेनेंस शुल्क बकाया है। इसकी वजह से वेंडर को भुगतान करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। एक लिफ्ट का पार्ट नहीं मिला पाया है। बाकी दोनों लिफ्ट अब काम कर रही हैं।
एक लिफ्ट तीन माह से खराब
निवासियों का आरोप है कि लिफ्ट बंद होने से आए दिन परेशानी हो रही है। टावर में तीन लिफ्ट हैं। इनमें से एक लिफ्ट तीन महीने से बंद है। दो लिफ्ट ही चलती हैं। अगर उनमें भी खराबी आ जाती है तो लोगों की पेरशानी बढ़ जाती है।