अपराधदिल्ली/एनसीआरनोएडा
नोएडा के सेक्टर-70 स्थित अस्पताल की ओपीडी से हुआ युवक का बैग चोरी
नोएडा। सेक्टर-70 स्थित अस्पताल की ओपीडी से कर्मचारी का बैग चोरी हो गया। बैग में लैपटॉप और अन्य महंगा सामान था। इस संबंध में पीड़ित ने फेज-3 थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
सेक्टर-68 स्थित सोसाइटी निवासी प्रमोद कुमार यादव ने थाने में शिकायत दी है कि वह सेक्टर-70 स्थित अस्पताल में नौकरी करते हैं। वह कुछ दिन पहले अस्पताल की ओपीडी में ड्यूटी कर रहे थे। उन्होंने अपना बैग वहीं रखा हुआ था। कोई उनका बैग उठाकर ले गया। ओपीडी रूम में लगे कैमरे को चेक किया तो उसमें एक व्यक्ति बैग लेकर जाता दिखाई दे रहा है। उनके बैग में लैपटॉप, हार्डडिस्क और कुछ जरूरी कागजात थे। पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कैमरे में मिली फुटेज के आधार पर आरोपी युवक की तलाश कर रही है।