ग्रेटर नोएडा
गौर सिटी के एवेनुए 6 की महिलाओं ने किड्स पार्क में इक्कठे होकर करवाचौथ व्रत की कथा सुनी
गौर सिटी के एवेनुए 6 की महिलाओं ने किड्स पार्क में इक्कठे होकर करवाचौथ व्रत की कथा सुनी ,सभी सुहागन महिलाओ ने सोलह श्रृंगार करके पति की लम्बी आयु के लिए व्रत किया और एक दूसरे को शुभकामनाये भी दी
रात्रि में चंद्रमा को अर्ग देखर पति के हाथों पानी पी कर व्रत खोला