अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

जरा सी बात पर महिला से पहले की मारपीट, फिर दे दिया जहर

अलीगढ़। ताला और तालीम की नगरी में अमन की फिजा में नफरत का जहर घोलने की लगातार साजिश हो रही है। पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग क्षेत्रों में छोटी-छोटी घटनाओं को धार्मिक रंग में रंग कर तूल दिया जा रहा है। सासनी गेट के सराय काले खां की घटना में भी यही किया गया। इससे पहले शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में लाउडस्पीकर विवाद को तूल देने की कोशिश की गई। उससे पहले लगातार धार्मिक स्थलों को क्षतिग्रस्त करके लोगों को भड़काने की कोशिश की गई। हालांकि, अभी तक शहर की जनता से समझदारी का परिचय दिया है। इन साजिशकर्ताओं के नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया है। जिला पुलिस ने भी जनता से इसी प्रकार का सहयोग आगे बनाए रखने की अपील की है।

छोटी-छोटी मारपीट की घटनाओं को भी समुदायों, धर्मों से जोड़कर अफवाएं फैलाई जा रही हैं। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सभी थानों के इंस्पेक्टरों को पीस कमेटी की बैठक करने के निर्देश दिए हैं। जिले के संभ्रांत/गणमान्य व्यक्तियों, धर्मगुरुओं, डिजिटल वालंटियर आदि से सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्वक त्योहार मनाने, अफवाहों से दूर रहने और कोई भी नई परंपरा न डालने, सिर्फ परंपरागत तरीके से ही त्योहार मनाने की अपील की गई है। गैर जिम्मेदार व भड़काऊ बयान देने पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी भी दी गई है। त्योहारों के दौरान उपद्रव करने वाले आसामाजिक तत्वों को चिह्िंत कर कार्रवाई के लिए सभी सीओ, थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है।

हरदुआगंज के जलाली का मामला

हरदुआगंज के जलाली इलाके में लगातार धार्मिक स्थलों को क्षतिग्रस्त किया गया। वहां इलाके के लोगों ने एक बार तो बाजार तक बंद कर दिया। पुलिस द्वारा समझाने बुझाने पर मामला शांत हुआ था। इसके बाद क्वार्सी क्षेत्र में एक धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त किया गया। इस मामले में भी खूब हंगामा हुआ।

लाउड स्पीकर को लेकर विवाद

इसके बाद पिछले एक सप्ताह से लाउडस्पीकर विवाद में घमासान मचा हुआ है। एक पक्ष लाउडस्पीकर पर धार्मिक गीत बजाने की जिद पर अड़ा हुआ है। वहीं, सपा की नेता रुबीना खानम ने इस मामले में विवादित बयान देकर तूल देने की कोशिश की। मगर, पुलिस ने समय रहते मामले को संभाल लिया और रुबीना पर मुकदमा दर्ज कर लिया। इससे विवाद को आगे हवा नहीं मिली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights