अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

मेरठ मनोज हत्याकांड: दारोगा के बेटे का हत्यारोपित 50 हजारी रहीम नोएडा से गिरफ्तार

मेरठ। मेरठ के ब्रह्मपुरी थाने में मनोज कुमार की हत्या और शव को गंगनहर में बहाने की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाला 50 हजार के इनामी को एसटीएफ ने दबोच लिया है। आरोपी रहीम वारदात के बाद से फरार था और दिल्ली में छिपा हुआ था। एसटीएफ ने रहीम की गिरफ्तारी शॉपरिक्स मॉल से दिखाई है।

ब्रह्मपुरी में गौरीपुरा निवासी मनोज कुमार पुत्र प्रताप सिंह का अपहरण कर 21 सितंबर 2018 को हत्या कर दी गई थी। वारदात को रहीम नाम के व्यक्ति ने अपने साथियों इमरान, फिरोज और सलीम के साथ मिलकर अंजाम दिया था। शव को छिपाने के लिए आरोपियों ने इसे गंगनहर में फेंक दिया था। इसी मामले में मुकदमा ब्रह्मपुरी थाने में दर्ज कराया गया था। मुकदमे में हत्या, साजिश, साक्ष्य मिटाने समेत कई धाराएं लगाई गई थी। मुकदमे में बाकी आरोपी पकड़े गए थे, लेकिन रहीम इसके बाद से ही फरार चल रहा था। एसटीएफ ने आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम कराया हुआ था। आरोपी रहीम फरारी के बाद दिल्ली के सीलमपुर इलाके में छिपकर रह रहा था। एसटीएफ मेरठ और गौतमबुद्धनगर की टीम को बुधवार दोपहर सूचना मिली कि रहीम यहां मेरठ आया हुआ है। टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को शॉपरिक्स मॉल के पास ही दबोच लिया। आरोपी को ब्रह्मपुरी पुलिस के हवाले किया गया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि रहीम शातिर अपराधी है। रहीम ने अपने दोस्त सलमान और नाजिम के साथ मिलकर वर्ष 2009 में भी दिल्ली में अनीस नाम के युवक का अपहरण कर हत्या कर दी थी। इस मामले में चार साल वह जेल में रहा और वर्ष 2018 में जेल से बाहर आ गया था। इसके बाद मेरठ में रहने के दौरान मामूली विवाद के चलते मनोज का भी कत्ल किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button