अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

जरा सी बात पर महिला ने देवर की कर दी हत्या, फिर पहुंच गई थाने

हाथरस: कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला नवीपुर में गुरुवार को व्यक्ति की हत्या (hathras woman Killed her brother in law) का मामला सामने आया. आरोपी महिला ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसने ही अपने ममेरे देवर की हत्या कर दी. यह सुनकर पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए.

महिला के बताए स्थान पर पुलिस पहुंची, तो मौके पर युवक का शव पड़ा मिला. पुलिस ने भूपेंद्र पुत्र जयप्रकाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और महिला को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस (hathras youth murder Sadar police station) मामले की छानबीन कर रही है.

कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला नवीपुर निवासी पवन की पत्नी सुशीला अपने घर पर अकेली रहती थी. उसके तीन बच्चे हैं. पति पवन कहीं दूसरे शहर में नौकरी करता है. सुशीला का ममेरा देवर (30 वर्ष) भूपेंद्र पुत्र जयप्रकाश निवासी गांव सिकंदरपुर थाना मांट जिला मथुरा गुरुवार को हाथरस आया था. गुरुवार की देर रात सुशीला अचानक कोतवाली सदर पहुंची और पुलिस को यह बताया कि उसने भूपेंद्र की फंदे से गला घोंटकर हत्या कर दी.

हत्या (hathras woman Killed her brother in law) के पीछे भूपेंद्र द्वारा सुशीला को परेशान करने की बात कही गई है. महिला से मिली जानकारी पर पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंच गई. घटना की सूचना के बाद सीओ सदर भी मौके पर पहुंचे. इस मामले की जांच में फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद ली गई. एसपी देवेश कुमार पांडेय ने बताया कि घटना के कई पहलुओं पर जांच कराई जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights