ग्रेटर नोएडा
सेक्टर डेल्टा-2 में स्ट्रीट लाइटों को पेड़ों की टहनियों ने घेर रखा है जल्द से जल्द समस्या को हल कराये चारों तरफ़ अँधेरा रहता है
मोहदय जी से निवेदन है की सेक्टर डेल्टा-2 में जो स्ट्रीट लाइटें लगी हुई है उनकी रोशनी बिल्कुल भी दिखाई नहीं दे रही क्योंकि पेड़ों की टहनियो ने पूरी तरह घेर रखी है इस मोसम में घना कोहरा रहता है किसी अप्रिय घटना घटित रहने का ख़तरा रहता है क्योंकि जो केमरा आर.डब्लू.ए.डेल्टा-2 ने सेक्टरवासियों के सहयोग से लगवाए है सेक्टरवासियों के लिए लगवाए है उनको भी प्रापर रोशनी चाहिए पेड़ों की टहनियो को कई साल से कटिंग नहीं हो पाने की वजह चोर किसी घटना को अंजाम दे सकते है रात के समय पूरा अँधेरा रहता है मेरा सीओ साहब से आग्रह है जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराए जिससे डेल्टा-2 सेक्टरवसियों की परेशानी ख़त्म हो जाए इस मोके पर अजब सिंह प्रधान(अध्यक्ष) मनीष भाटी बी.डी.सी(उपाध्यक्ष) नवीन चोधरी एडवोकेट(सचिव) नीरा डागुर (कोषाध्यक्ष)