बॉलीवुडमनोरंजन

17 साल बाद पाकिस्तान जाएगा दामाद, कुछ ज्यादा ही धमाकेदार है ‘गदर 2’ का टीजर

फिल्म ‘गदर’ का प्रीमियर आज रात मुंबई के जुहू पीवीआर में होगा। जी स्टूडियोज (निर्माता) और अनिल शर्मा (डायरेक्टर) इसे भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मीडिया के अलावा ‘गदर’ के कलाकारों और फिल्म से जुड़े लेकिन अब नहीं रहे अमरीश पुरी और आनंद बख्शी के परिवारों को भी इनविटेशन भेजा गया है। फिल्म के अंत में ‘गदर 2’ की भी झलक जोड़ी गई है। इसके टीजर से खास बात निकलकर सामने आई है।

फिल्म के अंत में आप ‘गदर’ में जो देखेंगे वह Gadar 2 का टीजर है, जिसकी शुरुआत एक महिला की आवाज में डायलॉग से होती है, जो इस तरह है: ‘दामाद है ये पाकिस्तान का, इसको नारीयल दो, टीका लगाओ, वरना लाहौर ले जाएगा।’ यह डायलॉग जाहिर तौर पर अनिल शर्मा के दिमाग में तब भी था जब वह 2001 में रिलीज़ हुई ‘गदर’ बना रहे थे, लेकिन किसी तरह उन्होंने इसका इस्तेमाल न तो फिल्म में किया और न ही इसके प्रचार में। इसके अलावा, आपको इमोशन और एक्शन से भरपूर कुछ सीन्स भी दिखाई देंगे। यह टीज़र अब से कुछ घंटों में इंटरनेट पर आ जाएगा।

‘गदर 2’ का फेमस डायलॉग

सनी देओल, अमीषा पटेल और अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष की फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आ रही है और ज़ी स्टूडियो और अनिल शर्मा इसके लिए तैयार हैं। उत्कर्ष को 2018 में जब आपने ‘जीनियस’ में देखा था तब से अब तक टीज़र में आप उनके बदलाव को देखेंगे।

गुरुद्वारे में किस पर बवाल

बॉलीवुड स्टार्स सनी देओल और अमीषा पटेल ने एक गुरुद्वारे के अंदर एक सीन फिल्माया जिसे बाद में ‘अनुचित’ माना गया। मामले को लेकर मैनेजमेंट ने प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के लिए फिल्म की टीम यहां आई थी और उनका सेवा भाव से स्वागत किया गया। हालांकि, जल्द ही एक वीडियो वायरल हो गया, जहां एक्टर गुरुद्वारे में ‘अनुचित’ हरकतों में उलझे देखे गए। इस घटना से गुरुद्वारा प्रबंधन और सिख समुदाय में काफी रोष है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights