दुकानदार ने महिला और उसके पति की पिटाई की, मोलभाव करने से हुआ था नाराज
आगरा। जौहरी बाजार में आर्टिफिशियल ज्वैलरी की दुकान में खरीदारी करने आई महिला और दुकानदार में मोलभाव पर झगड़ा हो गया। आरोप है कि दुकानदार ने अन्य लोगों के साथ महिला और उनके पति की पिटाई कर दी। गर्भवती महिला के पेट पर लात मारी। जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। छीपीटोला थाना क्षेत्र के तेलीपाड़ा निवासी सहवाज के अनुसार, उनके परिवार में शादी आने वाली है। मंगवार दोपहर को उनका भाई मोसिन अपनी पत्नी आफरीन को खरीदारी कराने के लिए जौहरी बाजार लेकर गया था।
दोपहर 3 बजे वह दोनों आर्टिफिशियल ज्वैलरी की दुकान पर पहुंचे। आफरीन ने ज्वैलरी पसंद करने के बाद दुकानदार से मोलभाव किया। इस बात से दुकानदार नाराज हो गया। अभद्र भाषा को प्रयाेग करने लगा। विरोध करने मारपीट की। भाई मोसिन गर्भवती पत्नी को बचाने गया तो दुकानदार ने अन्य लोगों के साथ उससे भी मारपीट की। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला का मेडिकल कराया गया है।