गोंडा: कंस्ट्रक्शन के वक्त भरभराकर गिरी मकान की छत, 6 मजदूर दबे फिर… - न्यूज़ इंडिया 9
अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

गोंडा: कंस्ट्रक्शन के वक्त भरभराकर गिरी मकान की छत, 6 मजदूर दबे फिर…

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बालपुर कस्बे में मंगलवार रात एक मकान की छत ढ़ाली जा रही थी, इस बीच छत का एक हिस्सा नीचे गिर गया, जिसके मलबे में दबकर बलवीर (20) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमरजीत (25), शिवकुमार (40) व धर्मराज (38) घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां से धर्मराज को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया वहीं, दो अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। शिवराज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में मंगलवार को एक सोसाइटी की 22वीं मंजिल से कथित तौर पर गिरकर एक अमेरिकी नागरिक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि एंथनी क्रिस्टोफर (45) एक गैर सरकारी सामाजिक संस्था में काम करते थे और यहां महागुन मायवुड सोसाइटी में किराये पर अपनी भारतीय पत्नी के साथ रहते थे। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि सोसाइटी के सुरक्षा प्रबंधक नवीन ने मंगलवार रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर स्थानीय बिसरख पुलिस थाने को सूचना दी कि क्रिस्टोफर 22वीं मंजिल के फ्लैट से कथित तौर पर कूद गया और उसकी मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के इकदिल इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर एक ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शे में सवार एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार रात फूफई गांव के पास हुई। इकदिल थाने के प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि घटना में यूनुस (45) और उनके बेटे सोहेल (13) की मौत हो गई, जबकि रुखसार (20), कासिम और सलीम घायल हो गए। उन्होंने बताया कि ये लोग इकदिल से इटावा लौट रहे थे। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है, इस सिलसिले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button