ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

जन संवाद कार्यक्रम में सांसद ने सुनी समस्याएं, बोले जल्द बनेगा अंडरपास किसान चौक पर

सांसद डॉ महेश शर्मा ने शानिवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट गुलशन बेलिना सोसाइटी में जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

जन संवाद कार्यक्रम में गुलशन बेलिना सोसाइटी,ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) के निवासियों से मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं पर चर्चा की। प्रोग्राम का नेतृत्व कर रहे हैं अविनाश सिंह ने बतया की डॉ. महेश शर्मा ने सुनीं हमारी दिक्कतें जैसे रजिस्ट्री का मुद्दा और ट्रैफिक की समस्या जैसे गौर सिटी पर अंडरपास, मेट्रो का आना और आसपास में बड़ी संख्या में पेड़ लगाने का अभियान चलाएं जैसे मुद्दों को उठाया गया सांसद डॉ महेश शर्मा ने आश्वासन दिया कार्यों को समय से पूरा करने का पूरा प्रयास करेंगे, निवासियों ने आसपास में सरकारी बैंक और पुलिस बूथ बनाने का भी आग्रह किया।

जन संवाद कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा जी ने कहा कि आज केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के द्वारा विकास कार्य करके देश और प्रदेश विकास के मार्ग पर चल रहे हैं केंद्र सरकार का नेतृत्व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं. उनके कार्यकाल में देश को मजबूत बनाने के लिए उद्योग अस्पताल कॉलेज एयरपोर्ट आदि का निर्माण हो रहा तथा पार्टी की लोक कल्याणकारी नीतियों पर विस्तृत चर्चा की।

इस अवसर पर मुख्य रूप से अविनाश सिंह, संजय बाली सांसद प्रतिनिधि, दीपक यादव विधायक प्रतिनिधि, जैनेंद्र चौरसिया, शिवेंद्र सिंह ,आलोक कश्यप,अनूप श्रीवास्तव, देवेंद्र सिंह ,आयुष , महेंद्र सिंह, चेतन सिरोही ,सचिन श्रीवास्तव, रितेश वर्मा, रजनीश भंडारी, राहुल मिश्रा, करण, प्रियंका,संजय लोहानी,सनी, आदर्श गौतम, लोग उपस्थित रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights