बदमाशों ने युवक को चाकुओं से गोदकर उतारा मौत के घाट, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस  - न्यूज़ इंडिया 9
अपराध

बदमाशों ने युवक को चाकुओं से गोदकर उतारा मौत के घाट, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस 

हरियाणा। पानीपत के वीआईपी सेक्टर 11-12 में  दिनदहाड़े फार्मा कंपनी के मैनेजर को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया। मैनेजर दोपहर करीब डेढ़ बजे मोटरसाइकिल पर किसी काम से जा रहा था। दो बदमाशों ने पुलिस चौकी से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर वारदात को अंजाम दिया। हमलावरों ने दिल, पेट व सीने पर चाकू से आठ वार किए। प्राथमिक दृष्टता में हत्या रंजिशन बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार कैथल के देओड़ गांव का रामनिवास (44) करीब दो साल से पानीपत की एक फार्मा कंपनी में कार्यरत था। वह रोजाना सुबह सात बजे घर से ड्यूटी के लिए जाता था और रात करीब नौ बजे तक घर आ जाता था। वह सोमवार को भी रोजाना की तरह सुबह सात बजे घर से निकला था।

12 साल पहले हुई थी शादी
परिजन सतीश ने बताया कि उसको दोपहर करीब तीन बजे रामनिवास की हत्या की सूचना मिली। वह परिजनों के साथ जिला नागरिक अस्पताल पहुंचे। रामनिवास एक फार्मा कंपनी में मैनेजर था। रामनिवास के पिता बचनाराम की 15 साल पहले मौत हो चुकी है। उसकी करीब 12 साल पहले वंदना से शादी हुई थी। उसके दो बेटे हैं। डीएसपी सुरेश सैनी और चांदनी बाग थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

मदद करने की बजाय वीडियो बनाने में लगे लोग
प्रत्यक्षदर्शी सेक्टर-12 निवासी उद्यमी अनिल जैन ने बताया कि उसकी सिवाह में फैक्टरी है। वह दोपहर को खाना खाने के बाद अपनी कार से फैक्टरी जा रहा था। सेक्टर-11-12 में एसडीवीएम स्कूल के साथ ड्रेन नंबर-एक की पुलिया पर भीड़ लगी थी। उसने कार से उतरकर देखा तो एक व्यक्ति खून से लथपथ सड़क पर पड़ा था। लोग उसकी वीडियो बना रहे थे। एक व्यक्ति ने बताया कि इसकी सांसें चल रही हैं। उसने उसे अपनी गाड़ी में बैठाने लगा। उसने लोगों से इसमें मदद मांगी, लेकिन कोई आगे नहीं आया। उसके काफी कहने के बाद एक पिता और उसके बेटे ने उसकी मदद की। वे उसको लेकर जिला नागरिक अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

दिल पर चाकू लगना मौत का बड़ा कारण
पुलिस को घटनास्थल से एक बैग में आधार कार्ड और उसकी जेब से मोबाइल मिला है। पुलिस ने आधार कार्ड के आधार पर शव की शिनाख्त की और परिजनों को फोन कर सूचना दी। इस दौरान पुलिस ने उसके फोन को अनलॉक करने का भी काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं खुल पाया। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि रामनिवास के शरीर पर चाकू के आठ निशान हैं। मौत होने का बड़ा कारण दिल पर चाकू लगना सामने आया है। हमलावरों ने रेकी के बाद वारदात को अंजाम दिया है। घटनास्थल के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं है।

डीएसपी सुरेश सैनी ने बताया कि पुलिस को सेक्टर-11-12 में ड्रेन नंबर-वन के नजदीक एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी है। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई थी। शव को शवगृह में रखवा दिया है। आरोपियों की धरपकड़ में थाना के साथ सीआईए की टीम लगी हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी भी खंगाल रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button