जिलाधिकारी गए की अध्यक्षता में जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति की बैठक संपन्न
ग्रेटर नोएडा संवाददाता: जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार गौतमबुद्धनगर में जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति की बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए उप क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिए कि खिलाड़ियों को खेलों में उचित रूप से प्रशिक्षण देने के लिए संबंधित खेलों में प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जाए ताकि खिलाड़ियों को उचित प्रशिक्षण प्राप्त हो सके और वह देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए रखे गए प्रशिक्षकों का मानदेय समयानुसार उनको प्राप्त होता रहे इस प्रकार अपने कार्य योजना तैयार की जाए। जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए उप क्रीड़ा अधिकारी को कहा कि उनके द्वारा सभी खेल संघों के साथ आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए विभिन्न खेलों में प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाए ताकि समस्त खेलों की चयन प्रक्रिया निष्पक्ष हो सके। जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए उप क्रीड़ा अधिकारी संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए सभी तैयारियां पूर्ण कर ले ताकि जनपद में माननीय सांसद खेल प्रतियोगिता को विधिवत रूप से सफल बनाया जा सके। जिलाधिकारी ने उप क्रीडा अधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि उनके द्वारा सभी खेल उपकरणों की लिस्ट तैयार की जाए ताकि जो भी खेल उपकरण मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में नहीं है और मूलभूत सुविधाओं को जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति के माध्यम से उपलब्ध कराया जा सके। जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए उप क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में दिव्यांग जनों को खेलों में बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति से दिव्यांग खेल समारोह आयोजित किए जाएं ताकि जनपद के दिव्यांगों को भी अधिक से अधिक खेल के अवसर प्राप्त हो सके और वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। जिलाधिकारी ने महिला सशक्तिकरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित अधिकारियों के द्वारा आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए समस्त प्राइमरी और माध्यमिक स्कूलों में आत्मरक्षा कैंप आयोजित करते हुए बालिकाओं को सशक्त बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बैठक का सफल संचालन उप क्रीडा अधिकारी अनीता नगर के द्वारा किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, डीसीपी ट्रेफिक अनिल कुमार यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आशीष कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी, खेल संघों के पदाधिकारी गण तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।