बागपत में ट्रैक्टर से गन्ना लेकर जा रहे दादा-पोते को गोलियों से भूना, मारी 15-20 गोलियां
बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में निडर बदमाशों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. दरअसल, खेकरा क्षेत्र के बसे गांव में दादा-पोता खेत से गन्ना लेने गए थे. इसी दौरान घात लगाकर बैठे बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए। लोगों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मौके से 8 खोखा बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक मामला बागपत जिले के खेकरा थाना क्षेत्र के बसे गांव का है. जहां खेत से गन्ना लेकर लौट रहे दादा के पोते की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है. मृतक के बेटे की दो साल पहले जिला जेल में काठ के एक बदमाश ने हत्या कर दी थी. फिलहाल पुलिस हर तरफ से जांच कर रही है।