कौशाम्बी में पिता ने मासूम को दी तालिबानी सजा! बेटे के हाथ-पैर बांधे, फिर लाठी से पीटा
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां एक शख्स अपने मासूम बेटे के हाथ-पैर बांधकर छड़ी से पीट रहा है. इस दौरान उसकी छड़ी टूट जाती है तो पिता घर के अंदर रखा डंडा लेकर आता है और फिर से अपने जिगर के टुकड़े को जानवरों की तरह पीटने लगता है. मासूम चिल्ला चिल्ला कर रहम की भीख मांग रहा है पर जालिम पिता रुकने का नाम नहीं ले रहा. जिसने भी इस वीडियो को देखा उसकी रूह कांप गई.
यह घटना उदाथू गढ़वा गांव की है, यहां रहने वाले मैकू प्रजापति ने अपने 10 साल के मासूम बेटे यश को इसलिए बेरहमी से पीटा क्योंकि गुरुवार को उसने स्कूल जाने से मना कर दिया था.
पिता ने लाठी-डंडे से अपने 10 साल बेटे को पीटा
मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया. वीडियो के संज्ञान में आने के बाद एडिशनल एसपी ने कहा कि पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस मामले में पुलिस को किसी तरह की कोई तहरीर नहीं मिली है.
पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लिया
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें पिता अपने छोटे बच्चे को पीट रहा है. बच्चा पिता की बात नहीं मान रहा होगा और अन्य बात भी होगी जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.