कर्मचारी ने छुट्टी न मिलने पर चार सहकर्मियों पर चाकू से किया हमला, आरोपी गिरफ्तार
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के एक सरकारी कर्मचारी ने छुट्टी न मिलने पर अपने कम से कम चार सहकर्मियों पर चाकू से हमला कर दिया। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि आरोपी की पहचान अमित कुमार सरकार के रूप में हुई है। वह कोलकाता के न्यूटाउन इलाके में कारीगरी भवन के तकनीकी शिक्षा विभाग में काम करता था। सरकार ने अपने सहकर्मियों पर चाकू से हमला किया और फिर हथियार लेकर शहर में घूमता रहा। खून से भीगा हुआ चाकू हाथ में लेकर शहर में घूमते हुए उसका एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह दिनदहाड़े पीठ पर एक बैग और हाथ में दूसरा बैग लेकर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है।
कुछ राहगीरों को अपने मोबाइल फोन पर आरोपी का वीडियो बनाते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान सरकार ने लोगों से पास न आने को कह रहा है और उन्हें डरा रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘उत्तर 24 परगना जिले के सोदेपुर के घोला निवासी सरकार तकनीकी शिक्षा विभाग में काम करते हैं। गुरुवार सुबह छुट्टी लेने को लेकर अपने सहकर्मियों से झगड़ा होने के बाद उन्होंने उन पर चाकू से हमला कर दिया और भागने की कोशिश की।’ पुलिस के मुताबिक, घायलों की पहचान जयदेव चक्रवर्ती, संतुनु साहा, सारथा लाते और शेख सताबुल के रूप में हुई है, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
उनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, छुट्टी के मुद्दे पर आरोपी का अपने सहकर्मियों से झगड़ा हुआ था। हालांकि, उसे छुट्टी न दिए जाने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस को यह भी संदेह है कि व्यक्ति मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित समस्या से ग्रस्त था।