देहरादून: कैंट थाना क्षेत्र में दीपलोक कॉलोनी के इलाके में उस समय सनसनी फैल गई, जब वहां फुव्वारा चौक के पास खड़ी एक गाड़ी में व्यक्ति की लाश मिली. स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया. पुलिस को मृतक के पास एक आईडी, जिसके आधार पर मृतक की शिनाख्त की गई. मृतक का नाम चरणजीत ओलख निवासी दीपलोक कॉलोनी है, जिसकी उम्र 55 साल है.
पुलिस ने मृतकों को परिजनों को मामले की सूचना दे दी थी, जिसके बाद वे भी मौके पर पहुंच गए थे. एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि परिजन और आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला है कि चरणजीत शराब पीने का आदी थी, वो टीबी की बीमारी से भी ग्रस्त था, जिसका इलाज चल रहा था. चरणजीत अपने घर में अकेला रहता था. पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों को पता चल पाएगा, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.