नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, थाना बिसरख पुलिस ने जनता के लोगों की सहायता से नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र मानिक चन्द निवासी इटैडा ग्राम की झुग्गी थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर स्थायी पता सिकन्द्राराऊ थाना सिकन्द्राराऊ जिला हाथरस को थाना क्षेत्र के गौर सिटी मॉल के सामने से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।अभियुक्त धर्मेन्द्र द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर रास्ते से जा रही नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की गई थी जिसको थाना बिसरख पुलिस द्वारा जनता के लोगों की सहायता से मौके से गिरफ्तार कर लिया।जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मुकदमा अपराध संख्या 58/2023 धारा 354डी,341, 506 भादवि व 9/10 पोक्सो एक्ट तहत पंजीकृत किया गया। अभियुक्त का एक साथी सौरभ निवासी अज्ञात मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।