थाना नॉलेजपार्क पुलिस ने कार चोरी करने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से दो कार सहित अन्य सामान बरामद
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, थाना नालेज पार्क पुलिस ने मुखबिर की सूचना के पर चैकिंग के दौरान शारदा गोलचक्कर से एक अभियुक्त मनीष शर्मा पुत्र धनीराम शर्मा निवासी ईएच- 17 राधाखण्ड कालोनी कालिन्द्री कुंज थाना खुर्जा कोतवाली जिला बुलन्दशहर को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त का एक साथी वीटू यादव पुत्र छाऊ लाल निवासी जसराना थाना जसराना जिला फिरोजाबाद मौके से फरार हो गया। पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने एक सेन्ट्रो कार, एक वैगनआर कार दो कार इंजन(एक सेन्ट्रो व एक ईको),दो कम्प्रेसर, दो जैक सहित गाड़ियों के अन्य पार्टस बरामद किए हैं। बरामद सैन्ट्रो गाडी चोरी की पायी गयी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर में मुकदमा अपराध संख्या 224/2023 धारा 379 भादवि के तहत पंजीकृत पाया गया। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त मनीष शर्मा उपरोक्त अपने साथी वीटू यादव के साथ मिलकर थाना नॉलेजपार्क व थाना बीटा टु व जनपद बुलन्दशहर आदि जनपदों से कार चोरी कर बेचते हैं। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है।जिसके विरूद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।