थाना फेस वन पुलिस ने मोबाईल फोन चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुये छः अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
कब्जे से चोरी/लूट के 19 मोबाईल फोन,तीन अवैध चाकू, घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद
नोएडा संवाददाता, थाना फेस वन पुलिस ने बंजारा चौक सेक्टर 5 नोएडा के पास से मोबाइल फोन चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर छः अभियुक्तों नितिन पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम चाँदपुर थाना अलीगंज जिला बरेली हाल पता चित्तर लाला का किराये का मकान भंगेल थाना फेस टु नोएडा गौतमबुद्धनगर,भानू पुत्र कैलाश निवासी ग्राम मुडरा थाना जेवर गौतमबुद्धनगर हाल पता सतीश शर्मा का किराये का मकान बरोला सैक्टर 49 थाना सैक्टर 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर,सुनील पुत्र अर्जुन निवासी चापा थाना जहाँगीर चापा जिला जहाँगीर छत्तीसगढ़ हाल पता राजधानी स्कूल के सामने वाली गली न्यू अशोक नगर दिल्ली, मनोज पुत्र लखन प्रसाद निवासी लाल दरवाजा कोतवाली मुंगेर जिला मुंगेर बिहार हाल पता चमन अवाना का मकान सैक्टर 5 हरौला थाना फेस वन नोएडा गौतमबुद्धनगर, रोशन पुत्र सुरेश यादव निवासी शेखपुरा थाना चबाड़ा जिला चबाड़ा बिहार हाल पता मनोज अवाना का मकान सैक्टर 5 हरौला थाना फेस वन नोएडा गौतमबुद्धनगर, सुनील पुत्र धर्मपाल निवासी ए 67 के सामने जेजे कालोनी सैक्टर 8 थाना फेस वन नोएडा गौतमबुद्धनगर को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने चोरी के 19 मोबाईल फोन, तीन चाकू और दो मोटरसाइकिल बरामद की है।अभियुक्त भानु, नितिन व सुनील तीनो मोटरसाइकिल पर सवार होकर पूर्व से चोरी गये मोबाईल बेचने और नये मोबाईल चोरी करने के उद्देश्य से आ रहे थे जिनको थाना फेज की पुलिस ने चैंकिंग के दौरान चोरी के मोबाईलों के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिनकी निशादेही पर इनके दो अन्य साथी मनोज व रोशन को भी मोटरसाइकिल व चोरी के मोबाईलो के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि ये सभी मोबाईल सैक्टर 8 नोएडा में स्थित तनु टेलीकॉम को सस्ते दामो में बेचते है जिसका उपरान्त अभियुक्त के बताये अनुसार तनु टेलीकॉम के मालिक को खरीदे गये चोरी के मोबाईलों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।अभियुक्त में से एक अभियुक्त भोले भाले लोगो से टकराकर उससे मुंह भाषा कर व हल्का सा धक्का देता था और उसका एक अन्य साथी मौका पाकर उक्त व्यक्ति का मोबाईल चोरी कर लेता है। तथा पास में ही खड़े अपने तीसरे साथी को मोबाईल पकड़ा देता है जो मोबाईल लेकर मोटरसाइकिल से फरार हो जाता है। यदि व्यक्ति को जिससे चोरी करने वाले व धक्का देने वाले व्यक्ति पर शक होता तो दोनों अपनी तलाशी दिलवा देते है परन्तु उनके पास से कोई मोबाईल बरामद नही होता है। उक्त अभियुक्त घरो/दुकाने में भी इसी तरह एक अभियुक्त चोरी करने अन्दर जाता है तथा दूसरा व्यक्ति बाहर खड़े होकर नजर रखता है और तीसरा व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार रहता है जिससे की जल्दी से भागा जा सके। तथा भीड़ भाड़ वाले स्थानो पर इसी तरह गैंग बनाकर चोरी/लूट की घटनाये कारित करते रहते है। इसी तरह ये पाँचो व्यक्ति थाना क्षेत्र व आस पास के क्षेत्रो में उक्त घटनाये कारित करते रहते है।अभियुक्तगण द्वारा उपरोक्त चोरी/लूटे गये मोबाईलों को सैक्टर 8 नोएडा मे स्थित तनु टेलीकॉम के मालिक/अभियुक्त सुनील पुत्र धर्मपाल को बेच देते है तथा कुछ मोबाईलो के पार्ट्स के साथ छेड़छाड़ कर बिहार में ले जाकर तथा अन्य अपने जानने वाले व्यक्तियो को बेच देते है।अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपरधी है जो पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।