जेवरदिल्ली/एनसीआर

जहाँगीरपुर साधन सहकारी समिति के सभापति पद पर ठाकुर विजेन्द्र सिंह हुए निर्विरोध निर्वाचित

ग्रेटर नोएडा संवाददाता, ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र के जहाँगीरपुर कस्बे मे रविवार को साधन सहकारी समिति के सभापति पद का चुनाव सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल सम्पन हुआ। जिसमें सभापति पद पर ठाकुर विजेन्द्र सिहं पुत्र प्रताप सिंह मौहल्ला लिक्खी लाठान निवासी कस्बा जहाँगीरपुर जनपद गौतमबुद्धनगर निर्विरोध निर्वाचित किए गए। और उपसभापति पद पर अयोध्या देवी पत्नी गिर्राज सिंह निवासी ग्राम नगलिया जनपद गौतमबुद्धनगर को निर्वाचित किया गया। गौरतलब है कि रविवार को ठाकुर विजेन्द्र सिंह द्वारा सभापति पद हेतू अपना नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी के समक्ष दाखिल किया गया ठाकुर विजेन्द्र सिंह के सामने किसी अन्य व्यक्ति द्वारा अपना नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया। नामांकन पत्र दाखिल करने का समय समाप्त हो जाने के उपरांत चुनाव अधिकारी विण्णु दत्त शर्मा द्वारा ठाकुर विजेन्द्र सिंह को सभापति पद पर विजयी होने की घोषणा की गयी और उनको जीत का प्रमाण पत्र सौंपा गया। जिससे उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। जिसके उपरांत समर्थकों द्वारा ठाकुर विजेन्द्र सिंह को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इससे पहले शनिवार को साधन सहकारी समिति लिमिटेड जहाँगीरपुर के नौ डायरेक्टरों के पद का चुनाव हुआ था। जिसमें वार्ड नंबर एक कस्बा जहाँगीरपुर प्रथम से श्यामलाल पुत्र मोहर सिंह विजयी हुए,वार्ड नंबर दो कस्बा जहाँगीरपुर द्वितीय से विजेन्द्र पुत्र प्रताप सिंह निर्विरोध विजयी हुए, वार्ड नंबर तीन ग्राम नगलिया से अयोध्या देवी पत्नी गिर्राज सिंह विजयी हुई, वार्ड नंबर चार ग्राम भुन्ना जाटान से बबली पुत्र जवाहर निर्विरोध विजयी हुए, वार्ड नंबर पाँच ग्राम नार मौहम्मदपुर से प्रदीप पुत्र जयपाल सिंह विजयी हुए,वार्ड नंबर छः ग्राम चिंगरावली से संजीव कुमार पुत्र महेन्द्र पाल सिंह विजयी हुए, वार्ड नंबर सात ग्राम परौरी, गढी, मिलक से सुशीला देवी पत्नी अनिल कुमार निर्विरोध विजयी हुई, वार्ड नंबर आठ ग्राम कपना से गिरेन्द्र सिंह पुत्र शयौपाल सिंह निर्विरोध विजयी हुए, वार्ड नंबर नौ ग्राम हसनपुर, रखेड़ा से पूजा देवी पत्नी सत्येंद्र सिंह विजयी घोषित हुए थे। उपरोक्त सभी निर्वाचित नौ डायरेक्टरों को रविवार को साधन सहकारी समिति के सभापति का चुनाव करना था। इस दौरान कस्बे एवं क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए एसआई भूपेन्द्र कुमार यादव, एसआई सुशील कुमार और जहाँगीरपुर चौकी प्रभारी राधेश सक्सेना अपने पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button