शराब पीकर स्कूल आकर बच्चों को गाली देता नजर आया शिक्षक, गरमाया माहौल
टीकमगढ़। जिले के पठारी गांव के शासकीय प्राथमिक शाला का एक शिक्षक का शराब के नशे में स्कूल में बैठने और बच्चों को गालियां देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसके बाद टीकमगढ़ कलेक्टर ने इस मामले में शिक्षा विभाग से सोमवार को रिपोर्ट मांगी है।
टीकमगढ़ जिले के पलेरा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पठारी के शासकीय प्राथमिक स्कूल में शराब के नशे में पहुंचे एक शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें छात्राएं आरोप लगा रहे हैं कि शिक्षक शराब के नशे में आते हैं और बच्चों से गाली-गलौज करते हैं। जब इसकी शिकायत बच्चों के परिजनों को लगी तो परिजन भी स्कूल पहुंच गए और टीचर से पूछा कि आप बच्चों को गालियां क्यों देते हैं तो वह कह रहे हैं कि हम आपके गांव में हैं आप कुछ भी कर सकते हैं और आप लोग हमारे समाज के हैं। 1 मिनट 26 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो टीकमगढ़ कलेक्टर ने इस मामले को संज्ञान में लिया है और उन्होंने शिक्षा विभाग को सोमवार को रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
पलेरा ब्लॉक के बीआरसी भानु प्रकाश श्रीवास्तव ने देते हुए बताया कि यह वीडियो पलेरा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली पठारी ग्राम पंचायत के शासकीय प्राथमिक शाला का है, जिसमें पदस्थ शिक्षक राजकुमार कुशवाहा है जो शराब के नशे में स्कूल पहुंचे थे और उन्होंने बच्चों को गाली गलौच की थी। उन्होंने कहा कि कलेक्टर के आदेश पर एक टीम का गठन कर दिया गया है और यह जांच टीम सोमवार को अपनी रिपोर्ट टीकमगढ़ कलेक्टर को सौपेगी। उन्होंने बताया कि इसके पहले भी शराब के नशे के चलते राजकुमार कुशवाहा दो बार निलंबित हो चुके हैं, लेकिन वह शराब पीना नहीं छोड़ते हैं। वह स्कूल में भी शराब पीकर पहुंच जाते हैं। उन्होंने बताया कि यह वीडियो शनिवार का है।
शिक्षक के पिता कांग्रेस पार्टी के नेता हैं, जो खजुराहो लोकसभा से उमा भारती के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ चुके हैं। इसके साथ ही उन्हें दिग्विजय सिंह का करीबी माना जाता है। इसके साथ ही वह जिला पंचायत और कई संगठन के पदों पर भी रह चुके हैं, जो टीकमगढ़ जिले के सगरवारा गांव के रहने वाले हैं।