छोटा राजन गैंग के शार्प शूटर की संदिग्ध मौत, हरदोई ज़िला कारागार में था बंद, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला कारागार में बंद शार्प शूटर खान मुबारक की मौत हो गई है. खान मुबारक की मौत के बाद जेल महकमे में हड़कंप मच गया. अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन गैंग के शार्प शूटर खान मुबारक की सोमवार को हरदोई जिला कारागार में बीमारी के चलते मौत हो गयी है. खान मुबारक को यूपी STF ने जुलाई 2017 को लखनऊ के पीजीआइ क्षेत्र से गिरफ्तार किया था, तब उसके पास से कई आधुनिक असलहे भी मिले थे.
हरदोई की जेल में बंद था शूटर खान मुबारक
खान मुबारक अंडर वर्ल्ड डॉन छोटा राजन गैंग का मुख्य हिस्सा था. उसके खिलाफ अपहरण, हत्या व अन्य संगीन धाराओं में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. उसे प्रसाशनिक आधार पर 6 मॉर्च 2020 को लखनऊ जेल से हरदोई जेल शिफ्ट किया गया था. खान मुबारक यूपी के अम्बेडकरनगर का रहने वाला था. जब वह इलाहबाद विश्विद्यालय का छात्र था, तब उसने पहली हत्या की थी. उसके बाद वह अपने भाई जफर सुपारी के पास मुंबई भाग गया. जफर सुपारी भी छोटा राजन के लिए काम करता था. उसने खान मुबारक की छोटा राजन से पहली बार मुलाकात कराई थी. इसके बाद वह छोटा राजन का विश्वासपात्र बन गया और उसके इशारे पर हत्या व रंगदारी जैसे अपराध करने लगा.
जानें क्या हुआ
खान मुबारक पिछले कुछ दिन से बीमार चल रहा था और उसका उपचार जिला कारागार के अस्पताल में चल रहा था, जहां मेडिकल कालेज के डॉक्टरों की टीम उसका नियमित चेकप कर रही थी. आज सुबह भी उसे मेडिकल कालेज के डॉक्टर कारागार में गए थे. स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ और फिजिशियन डॉ पंकज मिश्रा के मुताबिक निमोनिया के संक्रमण से उसकी मौत हुई है.