सूरजपुर पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की ट्राली व घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर बरामद
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, थाना सुरजपुर पुलिस ने तीन शातिर चोरों रवि पुत्र हरद्वारी सिंह निवासी ग्राम पुठरी कंला थाना अहमदगढ जनपद बुलन्दशहर हाल पता मनोज का मकान ग्राम कुलेशरा थाना इकोटेक थ्री जनपद गौतमबुद्धनगर, मनोज पुत्र कल्लू सिंह निवासी ग्राम नंगला करनसिंह थाना खैर जनपद अलीगढ हाल पता-गली नम्बर 3 कुलेशरा पुस्ता रोड थाना इकोटेक थ्री जनपद गौतमबुद्धनगर, अकबर पुत्र जमील निवासी ग्राम बछेटा थाना धौलाना जनपद हापुड हाल पता-आगर कालोनी ग्राम ककराला थाना फेस टु जनपद गौतमबुद्धनगर को उद्योग विहार-2 स्थित इण्डियन आयल पेट्रोल पम्प के पास से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने एक चोरी की ट्राली और घटना में प्रयुक्त एक आयशर ट्रैक्टर बरामद किया है। गौरतलब है कि 17 मार्च 2023 की रात्रि में अभियुक्त वादी के घऱ के बाहर खडी ट्राली को ट्रैक्टर में जोड़कर चोरी करके फरार हो गये थे। अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर हैं।जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।