देहरादून। उत्तराखंड में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उत्तराखंड के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश पर एसटीएफ की एएनटीएफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से अभियुक्त कपिल ध्यानी पुत्र सुभाष चंद्र ध्यानी निवासी विजय पार्क लेन नंबर 11 थाना बसंत विहार जनपद देहरादून उम्र 24 साल को 7 ग्राम MDMA ड्रग्स के साथ गिरफ़्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि यह पार्टी ड्रग्स गुड़गांव से लेकर आया था। इस पर एसटीएफ को अभियुक्त से पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरो के नाम की जानकारी हुई है, जो जनपद देहरादून में MDMA ड्रग्स की सप्लाई लेट नाइट पार्टियों में करते थे। एसटीएफ द्वारा प्रकाश में आए इन सभी पैडलरों की लिस्ट तैयार की गई है जिन पर भी एसटीएफ द्वारा अब आगे की कार्रवाई करने की योजना बनाई जा रही है। यह अभियुक्त पूर्व में भी ड्रग तस्करी के मामले में थाना बसंत विहार से जेल जा चुका है, लेकिन जमानत में आने के बाद फिर से ड्रग तस्करी में लिप्त है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।*
*एसटीएफ से संपर्क हेतु :
☎️ 0135 2656202*
📱 9412029536