सेक्टर बीटा वन में ग्रेनो प्राधिकरण स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लार्वा दवाई का किया छिड़काव
आप सभी सम्मानित सेक्टर वासियों को सूचित किया जाता है कि आज दिनांक 23/11/2021 को सेक्टर बीटा वन में ग्रेनो प्राधिकरण स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लार्वा दवाई का छिड़काव किया जा रहा है जिससे लार्वा के अंडे नष्ट हो जाते हैं और ज़्यादा मच्छरों का प्रकोप नहीं हो पाता है।
मेरा आप सभी सम्मानित सेक्टर वासियो से निवेदन है कि अगर लार्वा दवाई वाली टीम सेक्टर बीटा वन कि किसी गली या ब्लाक में ना पहुँचे तो मेरे प्रश्नल नम्बर पर या आर० डब्लूए के गुरुप
पर शिकायत कर सकते हैं।उस गले में तुरन्त लार्वा दवाई का छिड़काव कराया जाएगा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर वासियो से एक निवेदन किया गया था कि जिस मकान के सामने वाटर ड्रेन बन्द है उसे खोल लें जिससे बारिश का पानी रोड पर न भरे हमने अपनी गली से सुरात की सभी वाटर ड्रेन व सीवरो को ओपन करा दिया आप विडियो में देख सकते है अब गली कितनी सुंदर दिखने लगी है
मैं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ श्रीमान नरेंद्र भूषण जी व स्वास्थ्य व के DGM श्रीमान केआर वर्मा जी, श्रीमान सलिल यादव जी, श्रीमान जितेंद्र यादव जी, श्रीमान वैभव नागर जी व उनकी पूरी टीम का धन्यवाद करता हूँ की आपकी स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम बहुत सक्रियता से कार्य कर रही है।