स्पाइसजेट ने अपने पायलटों पर जताया गर्व जिनकी सूझ बूझ से टल गया बड़ा हादसा
पटना. बिहार की राजधानी पटना में रविवार की दोपहर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब दिल्ली के लिए टेक ऑफ करने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट में आग लग गई. फ्लाइट में बर्ड हीट की घटना के बाद लगी आग से 185 यात्रियों की जान संकट में फंसी दिखी. हालांकि जिला प्रशासन से लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी और पायलट की सूझबूझ से स्पाइसजेट के इस विमान को सुरक्षित लैंडिंग कराया गया और उसकी आग बुझाई गई. उस दौरान का वीडियो जो सामने आया है उसमें यह देखा जा रहा है कि आग लगने से धधकती फ्लाइट नीचे लैंड करती हुई नजर आ रही है.
वीडियो में आग लगने के बाद फ्लाइट की लैंडिंग को देखकर हर कोई सहम जा रहा है. विमान में आग का वीडियो देखकर साफ तौर पर यह पता चल रहा है कि मौत की आगोश में लगभग आ चुके सभी 185 यात्री सुरक्षित एयरपोर्ट पर पहुंचे. सबसे महत्वपूर्ण बात यह की फ्लाइट में जब आग लगी तब एक कोड वर्ड एयर होस्टेस की तरफ से पायलट के लिए बोला गया. इस कोड वर्ड की वजह से ही 185 यात्रियों की जान बच पाई.
दरअसल, जब आग पर नजर पड़ी तभी होस्टेस ने चिल्लाना शुरू कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार स्पाइसजेट फ्लाइट संख्या SG-723 में आग लगी थी. एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि ऊंचाई पर चील के टकराने से आवाज आई थी; बावजूद इसके उड़ान जारी रखी गई थी. लेकिन जब फ्लाइट आगे बढ़ी तो उसे देखकर एयर होस्टेस ने पेन पेन चिल्लाना शुरू कर दिया था.
इस चिल्लाने की वजह से तत्काल पायलट को सूचना मिल गई और उन्होंने स्थिति की गंभीरता को भांप लिया. सबसे खास बात यह रही कि इस कोड वर्ड के कारण फ्लाइट के अंदर बैठे यात्रियों में अफरातफरी नहीं मची और पायलट ने धैर्य दिखाया और पटना में ही विमान कुछ देर तक हवा में मंडराने के बाद फ्लाइट को वापस एयरपोर्ट पर लैंड कर लिया. बता दें कि इस फ्लाइट ने 12:03 पर पटना से टेकऑफ किया था 12:22 पर इसे सुरक्षित पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारा गया.