गाजियाबाददिल्ली/एनसीआरराजनीती

यूपी में बनने जा रही सपा गठबंधन की सरकार – अखिलेश

अंकुर अग्रवाल गाज़ियाबाद
समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के गठबंधन की निगाह अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव पर टिकी हुई है। जिसके लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रालोद के मुखिया जयंत चौधरी गाजियाबाद नेशनल हाईवे 9 पर स्थित वेदांता फार्म हाउस पहुंचे।जहां उन्होंने गठबंधन के प्रत्याशियों के अलावा तमाम कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ एक बैठक की।जिसमें आगामी 10 फरवरी को होने वाले पहले चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तय की गई।जैसे ही अखिलेश यादव और जयंत चौधरी कार्यक्रम की तरफ पहुंचे तो बड़ी संख्या में उनके समर्थक पहले से ही मौजूद रहे और अपने नेता की एक झलक पाने के लिए उत्सुक दिखाई दिए। वहीं दोनों नेता अपार भीड़ देखकर बेहद गदगद हुए।दोनों नेताओं ने पहले एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया।इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा पर तमाम प्रहार करते हुए कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में बनी है। तभी से हर वर्ग के लोग बेहद परेशान हैं और खास तौर से किसानों को अनदेखा किया गया है। जैसे ही सपा और रालोद के कार्यकर्ताओं को अपने नेताओं के आने की सूचना मिली तो बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे।इस दौरान भारी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई। सुरक्षाकर्मियों के साथ भी कार्यकर्ताओं की हाथापाई तक भी हो गई है और कुछ मीडिया कर्मियों के साथ भी बदसलूकी हुई।

अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार अब किसानों की हितैषी बनकर दिखा रही है।लेकिन शुरू से ही किसानों को अनदेखा किया गया है। किसानों के ऊपर सरकार ने तीन काले कानून थोप दिए थे। जिसके कारण किसानों को सर्दी बरसात और भीषण गर्मी का सामना करते हुए बॉर्डर पर ही धरने पर बैठना पड़ा।लेकिन आखिर में आकर किसानों की जीत हुई और सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा।उन्होंने कहा कि किसानों की पीड़ा देखते हुए अब उन्होंने किसानों का साथ देने का फैसला लिया है और अब रालोद के मुखिया जयंत चौधरी कि उनके साथ आ गए हैं। इसके अलावा अखिलेश यादव ने मौजूदा सरकार पर तमाम प्रहार किए और सभी लोगों से एकजुट होकर सपा रालोद के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक कर उन्हें आगामी चुनाव में जीत का मूल मंत्र भी दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार प्रदेश में बनने जा रही है और निश्चित तौर पर गाजियाबाद में ऐसे कई काम है।जिन्हें कराए जाने के लिए भाजपा ने घोषणा की थी और वह कार्य नहीं किए गए इन सभी कार्यों को प्राथमिकता से कराया जाएगा।

अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार प्रदेश का हर वर्ग सपा रालोद क गठबंधन के साथ आ रहा है और निश्चित तौर पर रालोद सपा गठबंधन की सरकार प्रदेश में बनने जा रही है।उन्होंने कहा कि शहर से लेकर गांव तक के लोग सपा रालोद के गठबंधन के साथ हैं।उन्होंने कहा कि दिल्ली की सीमा से लगा हुआ यदि नोएडा बड़ा है, तो गाजियाबाद भी बड़ा शहर है। पार्टी सरकार बनते ही गाजियाबाद में तमाम विकास कार्य किए जाएंगे।

जयंत चौधरी ने भी कहा कि गाजियाबाद की कई विधानसभा ऐसी हैं।जिन पर जाट मतदाता का खासा प्रभाव दिखाई देता है और इस बार भाजपा को लग रहा है। कि निश्चित तौर पर सभी मतदाता एकजुट होकर रालोद और सपा के प्रत्याशियों को जिताने का कार्य करेंगे। इसलिए भाजपा बौखला गई है और गली-गली जाकर लोगों को गलत करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 10 मार्च को चौकानेवाले परिणाम सामने आने वाले हैं। क्योंकि प्रदेश में सपा रालोद गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights