
वैशाली। बेलसर थाना क्षेत्र के मौना गांव में बेटे ने अपनी ही मां का गला काटकर हत्या करने की कोशिश किया है। इस बात की जैसे ही गांव में शोर हुआ, तुरंत आसपास के लोग भारी संख्या में इकठ्ठा हो गए और स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टर के द्वारा घायल का इलाज के बाद पटना हायर सेंटर इलाज के लिए भेज दिया गया है। घायल महिला की पहचान जिले के मौना निवासी योगेंद्र पासवान की पत्नी मिंटु देवी के रूप में हुई है। बताया गया कि मिंटू देवी बीती रात खाना बना रही थी। इसी दौरान अचानक लोहे के चॉपर लेकर पहुंचे बेटे ने अपनी मां पर वार कर दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
वहीं, महिला के परिवार वालों ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और छह महीने से उसका इलाज बेंगलुरु में चल रहा है और मिंटू देवी के दो बेटे हैं, जिसमें यह छोटा बेटा है। वहीं, घायल महिला के परिवार वालों ने बताया कि दो बेटों में से एक बड़े बेटे की शादी भी हो चुकी है और छोटे बेटी की शादी नहीं हुई है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर बेलसर थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में लगी हुई है।