अंबेडकरनगर में पूर्व मंत्री लालजी वर्मा की पत्नी समेत छह पर हत्या का मुकदमा, जानें- पूरा मामला
केदारनगर। कटेहरी विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री लालजी वर्मा की पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शोभावती वर्मा समेत 15 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. अदालत के आदेश पर इब्राहिमपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है. मामला दो साल पहले टांडा विकासखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र वर्मा की हत्या कर फरार हुए आरोपियों की पीट-पीट कर हत्या करने का है.
इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के उत्रेथू बाजार में 26 जून 2020 को दिनदहाड़े चिंगी गांव निवासी धर्मेंद्र वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. चर्चा के मुताबिक धर्मेंद्र वर्मा पूर्व मंत्री और कटेहरी के तत्कालीन बसपा विधायक लालजी वर्मा के करीबी माने जाते थे और उट्रेथू बाजार में धर्मेंद्र वर्मा की भी एक अलग पहचान थी. धर्मेंद्र पर भीषण फायरिंग के दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जिससे बाजार व आसपास के ग्रामीण आक्रोशित हो गए और गोली मारने आए तीनों आरोपियों को बाजार में ही घेर कर पीट-पीट कर मार डाला. मामले का आरोपी अहिरोली थाना क्षेत्र के धरमपुर निवासी रितेश सिंह उर्फ डीएम भी उग्र भीड़ के गुस्से का शिकार हो गया था. वहीं इस मामले में मृतक रितेश सिंह उर्फ डीएम के पिता सुरेश सिंह ने भी थाने में शिकायत दी थी, लेकिन उसका मामला नहीं लिखा जा सका. फिर उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और करीब 20 महीने बाद कोर्ट ने तुरंत केस दर्ज करने का आदेश दिया. इब्राहिमपुर थाना प्रभारी प्रमोद सिंह ने बताया कि मौके पर कटेहरी से सपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री लालजी वर्मा की पत्नी, जिप की पूर्व अध्यक्ष शोभावती वर्मा निवासी मोहिदीनपुर, चिंगी निवासी अजीत वर्मा पुत्र केशवरम, राम भवन पुत्र सीताशरण, महेंद्र वर्मा व जितेंद्र वर्मा पुत्र जियालाल, मन्ने वर्मा, सुखीराम के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में वर्मा और आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है।