ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
ग्रेटर नोएडा में सिथ्त आई बिज़नेस इंस्टिट्यूट, पी जी डी एम के लिये जाना माना कॉलेज है
ग्रेटर नोएडा में सिथ्त आई बिज़नेस इंस्टिट्यूट, पी जी डी एम के लिये जाना माना कॉलेज है। हाल ही में इंस्टिट्यूट अपनी १५ वर्षगाँठ माना रहा है जिसमे की नयी मैनेजमेंट की यह ०५ वर्षगांठ है। इस उपलक्ष् में आई बिज़नेस इंस्टिट्यूट उन सभी लोगों का आभारी है, जिन्होंने इंस्टिट्यूट को उचाईयों पर ले जाने के लिये सहयोग किया है। आई बिज़नेस इंस्टिट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सुजीत रॉय के नेतृत्व में इंस्टिट्यूट ने देश विदेश से काफ़ी एसोसिएशन एंड टाई-अप किए। इंस्टिट्यूट अपनी ५ वर्षगाँठ १ फ़रवरी २०२३, बुधवार को प्लेटोस, वसंत कुंज दिल्ली में माना रहा है। आई बिज़नेस इंस्टिट्यूट तहें दिल से आप सभी का शुक्रिया अदा करता है ।