ग्रेटर नोएडा

सीता के वियोग में व्याकुल हुये श्री राम

श्री रामलीला कमेटी साइट 4 ग्रेटर नोएडा में आज की लीला से पूर्व 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर देश भगति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया व कमेटी द्वारा स्वच्छ भारत की झांकी भी बनाई गई साफ सफाई का सन्देश भी दिया गया ।
लीला मंचन गणेश वंदना से प्रारम्भ हुआ अध्यक्ष मनजीत सिंह ने बताया आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री भारत सरकार गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा जी ने दीप प्रज्जलित किया दीप प्रज्जलित में रोटरी डिस्ट्रिक् गवर्नर डॉ ललित खन्ना जी , गवर्नर इलेक्ट प्रियतोष.गुप्ता जी गवर्नर नॉमिनी प्रशांत राज शर्मा जी ने दीप प्रज्जलित किया
युट्यूबर अमन भाटी मोहित भाटी सुनील भाटी व रुचि शर्मा अंशु शर्मा भी उपस्थित रहे ।
संयुक्त महासचिव सौरभ बंसल ने बताया गणेश वंदना से रामलीला मंचन प्रारंभ हुआ श्री राम अपनी पत्नी सीता और अनुज भ्राता लक्ष्मण संग चित्रकूट से आगे चलते हैं और मार्ग में ऋषि अगस्त से उनकी मुलाकात हुई ऋषि अगस्त उन्हें पंचवटी का मार्ग बताते हैं तीनों पंचवटी में पहुँचते हैं पंचवटी में नारद सूपर्णखा सम्वाद होता है तब सूपर्णखा श्री राम से विवाह करने का प्रस्ताव उनके समक्ष रखती है और लक्ष्मण जी द्वारा उसकी नाक काटी जाती है तब वह खर दूषण के पास जाती है खर दूषण भी मारे जाते हैं फिर वह रावण के पास जाती है तब रावण मारीच को मनाकर उसे स्वर्ण मृग के रूप में ले जाकरऔर स्वयम साधु के वेश में जाकर सीता का हरण कर लेता है माता सीता की रक्षा को जटायु आता है रावण के हाथों जटायु घायल हो जाता है तब श्री राम सीता के वियोग में रोते बिलखते हैं और वन वन सीता की खोज करते हैं कभी खग मृग से पूछते हैं तो कभी पेड़ पौधों से सीता के बारे में पूछते हैं
सीता को खोजते खोजते घायल जटायु से उनकी मुलाकात होती हैं जटायु उन्हें बताता हैं कि रावण सीता का हरण करके ले गया हैं और जटायु अपने प्राण त्याग देते हैं जटायु उद्धार होता हैं और आरती के साथ रामलीला का समापन होता हैं
महासचिव बिजेन्द्र सिंह आर्य ने बताया सोमवार को नारद सुपर्णखा संवाद , सीता हरण , राम वियोग , जटायु मरण आदि लीलाओ का मंचन होगा ।

इस अवसर पर अध्यक्ष मनजीत सिंह बिजेन्द्र सिंह आर्य मनोज गर्ग सौरभ बंसल विनोद कसाना ओमप्रकाश अग्रवाल कुलदीप शर्मा पी गोस्वामी मुकेश शर्मा हरेन्द्र भाटी के के शर्मा मुकुल गोयल जितेंद्र चौहान श्यामवीर भाटी अमित गोयल अतुल जिन्दल विकास जतन भाटी श्रीचन्द भाटी मनोज यादव सुभाष चन्देल अनिल कसाना सुनील प्रधान अरुण गुप्ता विशाल जैन विकास गर्ग सुरेंद्र तायल विकास आर्य मास्टर प्रमोद भाटी रिंकू आर्य राहुल नम्बरदार आदि सदस्य उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button