वैवाहिक कार्यक्रम में महिलाओं पर छींटाकशी के बाद चली गोली, दो घायल; एक की हालत गंभीर
स्थानीय थाना क्षेत्र के खैरातपुर गांव में सलीम के बेटे शब्बीर की शनिवार को बारात जानी थी जिसके लिए शुक्रवार को रात्रि में ही गांव में महिलाएं द्वारा बधाव घुमाया आया जा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने महिलाओं पर छींटाकशी करना शुरू कर दिया जिससे नाराज लोगों ने उसका विरोध किया तो मामला मारपीट में उतर आया।
देखते ही देखते हो रही कहासुनी मारपीट में बदल गई जिसमें गांव के इसराइल, रिजवान और मुंतसिर को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया गया। इतने से भी राहत नहीं मिली तो कट्टे से फायर कर दिया जिसकी गोली शब्बीर पुत्र कादिर (24) को पेट में लगने से वह घायल हो गया।
सभी घायलों को आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य जगदीशपुर में भर्ती कराया गया जहां से इसराइल और शब्बीर को गंभीर चोटें होने के चलते मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद केजीएमसी लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है। मोहम्मद इसराइल की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इसराइल के पुत्र हस्सान ने गांव के आमिर पुत्र अमीर अब्सार पुत्र अजमल, अजमल पुत्र मुन्ने खां , मोहम्मद अमीन पुत्र जान मोहम्मद के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना को लेकर रात से अब तक गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात है। सभी आरोपी फरार हैं।