अपराधमध्य प्रदेश
मूकबधिर बच्ची से दुकानदार ने किया दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
मुरैना। नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव में बिस्किट लेने के लिए गई आठ साल की मूकबधिर बच्ची से दुकानदार ने दुष्कर्म कर दिया। घर पर बच्ची की हालत खराब हुई, तब दुष्कर्म के बारे में पता चला।बताया जाता है कि दुकानदार रन सिंह की शादी नहीं हुई है। गांव में ही दुकान चलाता है। उसने बच्ची से मारपीट की और दुकान के अंदर ले जाकर दुष्कर्म कर दिया।
बच्ची रोते हुए घर पहुंची और मां को इशारों में मारपीट करने की बात कही और हाथ पकड़कर दुकान पर ले गई। मां बच्ची की मारपीट करने की शिकायत कर वापस आ गई, लेकिन बच्ची फिर भी रोते जा रही थी। देखा तो बच्ची को खून निकल रहा था, तब पूरा मामला सामने आया। इसके बाद मां बच्ची को लेकर नगरा थाने पहुंची। पुलिस ने दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपित दुकानदार फरार है।