मैनपुरी कलक्ट्रेट में चले जमकर जूते, राजनीतिक रंजिश में भिड़ गए सरेआम दो बुजुर्ग
मैनपुरी में जमीन विवाद को लेकर चल रहे एक मामले को लेकर बृहस्पतिवार को दोनों पक्ष के लोग कलक्ट्रेट पहुंचे थे। वहां उनके बीच विवाद हो गया। इसके बाद दो लोगों के बीच जमकर जूते चले। वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर उन्हें अलग कराया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
कलक्ट्रेट परिसर में बृहस्पतिवार की दोपहर दो लोगों के बीच जमकर लात-घंसे चले। एक-दूसरे को जूते मारे। उक्त घटना का किसी के द्वारा वीडियो बनाने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो में दोनों लोग एक दूसरे से मारपीट कर रहे हैं। एक व्यक्ति के गिर जाने के बाद दूसरा उस पर हावी हो जाता है। तभी वहां मौजूद लोगों द्वारा आकर उन्हें अलग किया गया।
पता चला कि जमीन के एक मामले को लेकर बरनाहल के गांव बहसी निवासी सुनील कुमार एसडीएम कोर्ट में नक्शा दुरुस्तीकरण का मामला चल रहा है। सुनवाई के बाद जब वह बाहर आए तो विपक्षी पूर्व प्रधान अवधेश व उनके भाई से विवाद होने लगा। इसके बाद उनके बीच जमकर लात घूंसा चल गए। मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है।