ग्रेटर नोएडा
शारदा यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज द्वारा एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर जागरूकता अभियान चलाया
शारदा यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज द्वारा एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर मंगलवार , दिनांक 30.11.2021 को ग्राम पंचायतन ग्रेटर नोएडा में एड्स विषय पर जागरूकता हेतु एक प्रेरक नाटिका प्रस्तुत की गई । डा. प्राची चौधरी एवं उनके सहयोगी जूनियर डाक्टरों की एक समूह ने ग्राम के लोगो के मध्य बहुत ही रोचक मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक तरीके से एड्स विषय पर विभिन्न भ्रम दूर करते हुए जानकारी प्रस्तुत की।
ग्राम के लोगो ने इसका भरपूर आनंद उठाया।
डा. एम सिद्धार्थ , डीन , एसडीएस शारदा यूनिवर्सिटी, डा. स्वाति शर्मा , HOD , ( PHD ,SDS), डॉ. अलंकृता चौधरी, डा. कुलदीप धनकर एवं डा. रूबल के नेतृत्व में यह कार्य पूर्णतया सफल रहा।