देवरिया : नदी में नहाने गये सात लोग डूबे, दो बच्चों समेत पांच की मौत
उत्तर प्रदेश के देवरिया में बड़ा हादसा सामने आया है यहां की छोटी गंडक नदी में नहाने गए पांच लोगों की डूबकर मौत हो गई है वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, ये हादसा देवरिया के तरकुलवा क्षेत्र में छोटी गंडक नदी में सामने आया है जहां स्नान करने गई चार महिलाएं और दो युवक डूब गए, हादसे में तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई।
वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, ये हादसा जब सामने आया तो आसपास के लोग वहां पहुंच गए और आनन-फानन में नदी में कूदकर डूब रही महिलाओं और युवक को बचाने की कोशिश की लेकिन कामयाब ना हो सके।
कैसे हुआ ये हादसा
देवरिया के तरकुलवा क्षेत्र के पचरूखिया गांव निवासी कुछ महिलाएं बच्चों के साथ छोटी गंडक नदी के किनारे गई थीं, नदी में स्नान के दौरान 15 साल का लड़का जिसका नाम दिलशाद है वो गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा और मदद के लिए चिल्लाने लगा, उसे डूबता देख उसको बचाने के लिए आगे गए पांच लोगों की मौत हो गई, दो की हालत गंभीर बताई गई है उनका इलाज चल रहा है।
मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए
जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक ,एडीएम , सीओ समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी, वहीं जिलाधिकारी अखंड प्रताप ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी घायलों का सरकारी खर्चे पर इलाज कराया जाएगा और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए सहायता राशि दी जाएगी।