नई दिल्ली। वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर मामले को सुलझा लिया है और आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान वसंत कुंज साउथ स्थित मसूदपुर गांव के झुग्गी हरिजन बस्ती निवासी संजय(38) के रूप हुई है। वह उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर स्थित जयरामपुर का मूल निवासी है। इससे पहले भी आरोपित अपनी पत्नी के हत्या के प्रयास में तिहाड़ जेल में आठ साल की सजा काट चुका है।
दक्षिण पश्चिमी जिले के पुलिस उपायुक्त के अनुसार, 24 मई को पीसीआर के माध्यम से थाना पुलिस को चर्च रोड स्थित एक खाली प्लाट में एक महिला का शव मिलने की सूचना मिली। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि शव की पहचान नहीं हो पाई।
इसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर मामले की छानबीन शुरू कर दी और शव की पहचान करने में जुट गई। इसके लिए टीम ने कई थानों में दर्ज गुमशुदगी के मामलों को खंगाला। मौके से मेन रोड के बीच की दूरी भी काफी ज्यादा है और वहां केवल आसपास में रहने वाले लोग आते जाते हैं।
साथ ही मौके से महरौली के एक दुकान का बैग भी बरामद हुआ। कुछ ही समय में शव की पहचान के लिए पुलिस टीम के लोगों से इलाके की कुछ महिला ट्रेलर ने संपर्क किया। उन महिलाओं ने शव की पहचान मेहरौली के वार्ड नंबर-3 निवासी एक महिला के रूप में की, जिसकी गुमशुदगी का मामला 22 मई को दर्ज कराया गया था।
मृतका के पति, माता-पिता और बच्चों से बातचीत करने पर पता चला कि मृतका चर्च रोड स्थित शांति कुंज में घरेलू सहायिका के रूप में कार्य करती थी। इसके बाद तकनीकि टीम की मदद से पता चला कि मृतका हत्या वाले दिन किसी अंजान आदमी के साथ जाती हुई देखी गई थी।
इसके बाद पुलिस स्ट्रीट वेंडरों, सुरक्षाकर्मियों और पान-मसाला वालों से पूछताछ कर उसकी पहचान करने में जुट गई। करीब 72 घंटों की पूछताछ के बाद आरोपित की पहचान हुई और बहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि वह कुछ समय के लिए मृतका के साथ प्रेम संबंध में था। कुछ ही दिनों बाद महिला उस पर शादी के लिए दबाव बनाने लगी। यह देख आरोपित ने महिला से पूरी तरह से छुटकारा पाने के लिए एक योजना बनाई। इसके बाद योजना के तहत आरोपित ने महिला को खूब शराब पिलाई और अपनी साइकिल से महिला को मौके पर लाया। मौके पर आरोपित ने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात कही और इसी दौरान महिला के सिर पर ईंट से वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया।