मुजफ्फरपुर। करजा थानाक्षेत्र के प्रतापपुर गांव स्थित एक पोखर से युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान भटौना वार्ड-12 निवासी भोला राय के कुंदन कुमार (21) के रूप में हुई है। कुंदन 10 दिन पहले लापता हो गया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हत्या की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, शव को बोरे में डालकर उसमें बालू और ईंट-पत्थर भरकर पानी में फेंका गया था। प्रतापपुर के चौर पोखर में पानी कम होने के बाद स्थानीय लोगों ने दुर्गंध महसूस की और शव को देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। शव सड़े-गले हालत में मिला था, लेकिन परिजनों ने कपड़ों और अन्य पहचान के आधार पर कुंदन कुमार की शिनाख्त की।
मृतक की मां शारदा देवी ने 30 नवंबर को अपने बेटे के लापता होने की रिपोर्ट करजा थाने में दर्ज कराई थी। उन्होंने अपहरण की आशंका जताई थी और पुलिस से जल्द कार्रवाई की गुहार लगाई थी। परिजनों का कहना है कि कुंदन अचानक गायब हो गया था, जिसके बाद से परिवार उसे खोजने में जुटा था पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसकेएमसीएच) भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चलेगा। वहीं, शव मिलने की खबर के बाद मृतक के परिवार में मातम का माहौल है। कुंदन के माता-पिता मौके पर पहुंचे और बेटे की पहचान की। घटना के बाद परिजनों ने चीख-पुकार करते हुए आरोप लगाया कि कुंदन की हत्या की गई है।