सेक्टर डेल्टा टू कालातीत संस्था के तथाकथित अध्यक्ष अजब सिंह प्रधान के द्वारा चोरी छुपे की गई मीटिंग और बिना आमसभा की अनुमति के बायलॉज संशोधन का सेक्टर निवासियों ने किया विरोध और मीटिंग का बहिष्कार
सेक्टर डेल्टा टू आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि आज ग्रुप के माध्यम से पता चला की पूर्व अध्यक्ष अजब सिंह प्रधान ने चोरी छुपे गुप्त तरीके से मीटिंग का आयोजन किया जिसमें कुछ चुनिंदा सेक्टर निवासियों को ही बुलाया गया और किसी भी सेक्टर निवासियों को कोई सूचना मीटिंग की नहीं दी गई जिसका सेक्टर वासियों ने विरोध किया
सेक्टर निवासी रिंकू भाटी ने बताया कि पिछले 3 महीनों से लगातार सेक्टर निवासियों के द्वारा आरडब्लूए चुनाव की मांग हो रही है लेकिन अजब सिंह प्रधान के द्वारा कुछ ना कुछ बहाने कभी शादी का बहाना कभी शिकायत का बहाना कभी मीटिंग का बहाना कभी बाइलॉज संशोधन का बहाना मतलब यह है की चुनाव ना कराने के लिए काफी हथकंडे अपनाए जा रहे हैं कि चुनाव ना हो सेक्टर निवासियों के साथ धोखे पर धोखा किया जा रहा है उनका अपमान किया जा रहा है पिछले 3 महीने से जो चुनाव लड़ रहे थे सभी ने पूरा सहयोग करके कि चुनाव हो जाए शांतिपूर्ण तरीके से सोहार्द पूर्ण तरीके से और पिछली सभी बातों को दरकिनार करते हुए सभी बातों को भूलते हुए चुनाव की मांग की सहयोग किया लेकिन उसके बावजूद भी अजब सिंह भाटी एंड टीम के द्वारा कोई निर्णय ना लेना और समय को जबरदस्ती आगे खींचे जा रहे हैं चुनाव से डर कर भाग रहे हैं चुनाव में आने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं जबकि कार्यकाल को खत्म हुए भी 3 महीने हो चुके हैं लेकिन कुछ बहाने बनाकर चुनाव से बच रहे हैं उन बहाने का कोई औचित्य नहीं है उन शिकायतों का कोई औचित्य नहीं है लेकिन उसके बावजूद भी जो शिकायत थी वह भी जमा कर दिया वह भी वापस हो गई है लेकिन उसके बावजूद भी सेक्टर निवासियों को धोखे में रखा जा रहा है जिस भरोसे और विश्वास के साथ सेक्टर निवासियों ने उनको अध्यक्ष बनाया था उस पर बिल्कुल खरे नहीं उतरे हैं अपने अहंकार और घमंड में इतनी चूर हे कि उनको कुछ समझ में नहीं आ रहा है सभी को मालूम है आम सभा की बैठक जो इन्होंने बुलाई थी उसमें क्या हुआ किस तरीके से समापन हुआ किस तरीके से उन्होंने बात रखी क्या समाधान किया बस सब फॉर्मेलिटी थी और अजब सिंह प्रधान के द्वारा आम सभा बैठक में अगले रविवार के लिए बैठक का निर्णय लिया गया था और चुनाव की घोषणा और बाईलॉज पर संशोधन पक्ष सहमति की बात थी लेकिन उस अगले रविवार के अलावा केई रविवार बीत गए आज तक कोई मीटिंग नहीं की ना कोई चुनाव कमेटी बनाई क्योंकि सभी के सामने भरी आमसभा में प्रधान जी ने अगले रविवार की जो मीटिंग बुलाई थी वह नहीं की और अपने आप लुक्का चुप्पी तरीके से अपने कुछ भरोसेमंद लोगों के साथ बैठकर बंद कमरे में क्या चर्चा करते हैं क्या सेक्टर के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं यह सरासर गलत है और सेक्टर निवासियों के साथ धोखा है क्योंकि बाइलॉज पर जो भी निर्णय लेंगे वह समस्त सेक्टर निवासी लेंगे ना कि कोई दो चार व्यक्ति इसका हम पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं इसलिए बिना चुनाव कमेटी के कोई भी कार्य संभव नहीं है इसलिए मेरा समस्त सेक्टर निवासियों से निवेदन है सबसे पहले चुनाव कमेटी बनाई जाए और जो भी चुनाव कमेटी बनाई जाए जो निर्णय ले वह सब को सर्वमान्य होना चाहिए और जल्द से जल्द चुनाव हो कोई भी चुनाव जीते कोई भी हारे लेकिन सेक्टर में चुनाव चुनाव के तरीके से और समय अनुसार होने चाहिए धन्यवाद