ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

सेक्टर डेल्टा टू आर डब्लू ए चुनाव में दो पैनल के 19 लोगों ने किया नामांकन

आज दिनाँक 12/08/2023 को सेक्टर डेल्टा टू के चुनाव हेतु आज सुबह 10 बजे से लेकर 2 बजे तक नामांकन प्रक्रिया चुनाव अधिकारी श्री राज सिंह मावी, श्री महेंद्र प्रताप अध्याय , श्री रिंकू भाटी,श्री बृजेश भाटी, श्री सत्येंद्र तिवारी, श्री मुकेश कुमार, श्री मनोज भाटी, श्री कुलदीप भाटी आदि चुनाव कमेटी की देख रेख में सम्पन्न हुई

सेक्टर आर डब्लू ए डेल्टा टू के प्रबंध कार्यकारिणी 15 पदों पर चुनाव होना है जिसमे सोसायटी के 2 पैनल सामने आए और 2 बजे तक कुल 15 पदों पर 19 लोगो ने चुनाव के लिए नामांकन किया है । जिसमें की अध्यक्ष पद श्री बॉबी भाटी व श्री भोपाल भाटी एडवोकेट ने नामांकन किया उपाध्यक्ष पद पर तीन नामांकन, महासचिव पद पर श्री आलोक नागर व मनीष भाटी , कोषाध्यक्ष पद श्री विनोद अग्रवाल व सीपी यादव ने सचिव पद पर 2 नामांकन संगठन सचिव पर दो नामांकन , सदस्य पर 6 नामांकन आदि ने नामांकन किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights