उत्तर प्रदेशराजनीतीराज्य
समाजवादी पार्टी और रालोद के गठबंधन की दूसरी सूची जारी, राष्ट्रीय लोकदल के सात प्रत्याशियों के नाम
समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें 7 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। सभी प्रत्याशी रालोद के हैं। जारी सूची के अनुसार थाना भवन से अशरफ अली, बुढाना से राजपाल बालियान, मीरापुर से चंदन चौहान, मुरादनगर से सुरेंद्र कुमार मुन्नी को टिकट दिया गया है.
जारी सूची के अनुसार शिकारपुर से किरण पाल सिंह, बरौली से प्रमोद गौर और इगलास से बीरपाल सिंह दिवाकर रालोद के उम्मीदवार होंगे।
इससे पहले रालोद ने 29 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें 10 सपा और 19 रालोद उम्मीदवार थे। अब 7 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के साथ ही रालोद के कुल 26 उम्मीदवारों की घोषणा हो गई है.