व्यापार

सेबी ने निवेशकों के लिए लॉन्च की Saa₹thi मोबाइल ऐप, जानें क्या-क्या काम करेगी

अगर आप शेयर मार्केट (Stock Market) में भी मोबाइल के जरिए ट्रेडिंग करते हैं या फिर करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने बुधवार को अपना मोबाइल ऐप साथी (Saa₹thi) पेश किया. इस ऐप के जरिए निवेशकों को प्रतिभूति बाजार की सभी बुनियादी बातों से अवगत कराया जाएगा. इसके अलावा इस ऐप के जरिए सिक्योरिटी मार्केट की बारीकियों के बारे में भी जानकारी मिलेगी.

सेबी के चेयरमैन ने दी जानकारी
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के चेयरमैन अजय त्यागी ने ऐप पेश करते हुए कहा, ‘‘निवेशकों को प्रतिभूति बाजार की जानकारी के साथ सशक्त बनाने की दिशा में यह मोबाइल ऐप सेबी का एक और कदम है.’’

निवेशकों की संख्या बढ़ी
उन्होंने कहा कि हाल में बाजार में व्यक्तिगत निवेशकों की संख्या बढ़ी है और सबसे महत्वपूर्ण यह है कि इनमें से बड़ी संख्या में निवेशक कारोबार फोन के जरिये कर रहे हैं. यह ऐप जरूरी जानकारी आसानी से हासिल करने में मददगार होगा.

ऐप के जरिए मिलेंगी ये सभी जानकारी
सेबी के ऐप का मकसद निवेशकों को प्रतिभूति बाजार की बुनियादी बातों, केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process), कारोबार और निपटान, म्यूचुअल फंड, बाजार के ताजा घटनाक्रम, निवेशक शिकायत निपटान व्यवस्था आदि के बारे में जागरूक करना है.

हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है ऐप
आपको बता दें इस समय यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है. इसके अलावा सेबी के चेयरमैन ने बताया कि आने वाले समय में इस ऐप को क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights